Maharajganj

कैशलेस बीमा योजना के विरोध में शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध

कैशलेस बीमा योजना के विरोध में शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध, 

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त व सह संयोजक पवन शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने भरी हुंकार जताया विरोध,

नौतनवां ब्लाक के रतनपुर बीआरसी प्रांगण में गुरूवार को नौतनवां ब्लाक के शिक्षकों द्बारा सशुल्क कैशलेस बीमा योजना के विरोध में आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद महराजगंज के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त, जिला सह संयोजक पवन कुमार शुक्ल, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रॉबिन सिंह, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, ब्लॉक महामंत्री रवि प्रकाश के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ इकाई नौतनवां के तत्वाधान में शासन की शिक्षक विरोधी नीतियों विशेष रूप से कैशलेस चिकित्सा बीमा के नाम पर छलावा करने ,शिक्षकों की कमाई की भारी-भरकम रकम प्रीमियम के नाम पर उगाही करके बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने के कुत्सित प्रयास के विरोध में संगठन द्वारा गुरूवार को 3:30 पर कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां महराजगंज के प्रांगण में उपस्थित होकर चिकित्सा बीमा आदेश की काले प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया।

इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला एवं ब्लॉक इकाई नौतनवां के समस्त पदाधिकारी गण एवं भारी संख्या में शिक्षक अभिनव पटेल, अभिषेक रमन, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अवधेश प्रजापति, रमेश भारती, सनोज यादव,रितेश सिंह, चंद्रेश कुमार, अरविंद कुमार, आशुतोष सिंह, गुड्डू यादव, इश्तियाक अंसारी,वीरेंद्र त्रिपाठी, शशांक शेखर तिवारी, आशीष राय आदि उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!