Maharajganj
18 सूत्रीय मांग को लेकर 4 सितम्बर को जिले पर धरना प्रदर्शन करेगा शिक्षक संघ.
-
18 सूत्रीय मांग को लेकर 4 सितम्बर को जिले पर धरना प्रदर्शन करेगा शिक्षक संघ.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 4 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर 18 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए नौतनवां ब्लाक संघ अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रान्तीय आह्वान पर आहूत की गई है।
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। ब्लाक अध्यक्ष ने समस्त शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में आने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को जिले पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकगण अपना बहुमूल्य योगदान दें.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.