Maharajganj

होलिका दहन के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने जताया विरोध.

  • होलिका दहन के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने जताया विरोध.
  • ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/अड्डा बाजार (महराजगंज)

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा खुर्द में होलिका दहन के जमीन पर एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही बताकर विरोध जताते हुए डीएम से न्याय की गुहार लगायी है। ग्राम पंचायत बनरसिहा खुर्द में ग्राम प्रधान प्रभुदयाल वर्मा ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि मेरे ग्राम पंचायत में वर्षो से होलिका दहन के लिए जमीन सुरक्षित है,जिस पर गांव के विशेष समुदाय के व्यक्ति ने होलिका दहन के स्थान पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे लेकर एक दिन पहले तहसील व पुलिस अधिकारी के मौजूदगी में स्थल को चिन्हित कर निशानदेही कर संरक्षित दिया गया। वही दूसरे दिन दूसरे पक्ष द्वारा चिन्हित स्थान से साक्ष्य को मिटा दिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों का कहना है वर्षो से होलिका दहन की चिन्हित भूमि जिस पर सौहार्द पूर्ण तरीके से कार्यक्रम होते रहें। इधर गांव के एक व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा कर रहा है। जो न्याय संगत नहीं है। सोमवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पत्रक सौंपकर न्याय की फरियाद की है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रभू दयाल वर्मा, सहित दर्जनों लोग शामिल रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!