Maharajganj

स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को दी गई बेहतर जानकारी

स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को दी गई बेहतर जानकारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • रंगोली प्रतियोगिता में दीपा प्रथम व करिश्मा द्दितीय स्थान पर रहीं.
  • विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ.

नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के विशम्भर नाथ जनता इंटरमीडिएट कालेज में बुधवार को किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन कर छात्र छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य के लिए आरवीएसके टीम के डाक्टरों द्बारा उपयोगी जानकारी दी गई ।

स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में 724 किशोर व 848 किशोरियां मौजूद रहीं। प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओं के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। चिकित्सक डाॅक्टर एसके त्रिपाठी ने किशोर एवं किशोरियों को आयरन के सेवन विधि व उसके लाभ के बारे में उपयोगी जानकारी दी।आयोजन में चार्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता में छात्रा दीपा प्रथम,द्वितीय करिश्मा गौड़ तथा तृतीय रिम्बल एवं शीलोचन रही ।कुछ किशोरियों को सैनेटरी पैड दिया गया।

इस मौके पर सुधीर गुप्ता,डा विश्वजीत राय,जीतेंद्र त्रिपाठी,डा जेपी चौधरी ,बीएमसी सफीउर्रह्मान, काऊन्सलर रामसुवाष, अजय कुमार शिक्षक करूणेश पति त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्र, लालजी यादव, राजू कुमार, सहित कालेज के समस्त शिक्षक, छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!