स्वच्छता सामग्री पर लाखों खर्च, सफाई व्यवस्था बदहाल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
परतावल।
-
विभागीय अधिकारियों की मनमानी और अनदेखी के कारण गंदगी से होने वाली संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा.
-
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान इस गाँव में फेल होता नजर आ रहा है.
शासन द्धारा ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी यहां सफाई कहीं भी नजर नहीं आ रही है। गांव की एक बड़ी आबादी अभी भी गंदगी के ढेर पर बसी हुई है। ताजा मामला परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत बसवार का है। इस गांव में जिधर देखो गंदगी के ढेर पड़े नजर आते हैं। नालियां भी गंदगी से पटी पड़ी हैं, जिसके कारण बरसात के दिनों में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है।
इस तरफ न तो ब्लाक के अधिकारियों का ध्यान है और न ही ग्राम प्रधान का। हालाकिं स्वच्छता सामग्री के नाम पर भुगतान करा लिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो महामारी भी फैल सकती है। गांव के लोग सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की पिछले दो सालों से प्रयास कर रहे हैं, फिर भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
विभागीय अधिकारियों की मनमानी व अनदेखी के कारण गंदगी से उत्पन्न होने वाली संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान भी फेल होता नजर आ रहा है। ग्रामीण मिथिला पति, संतोष सिंह, मामून, देवेन्द्र सिंह, सोनू निषाद आदि ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम सभा में स्वच्छता सामग्री पर लगभग दो लाख रूपये का भुगतान किया गया है लेकिन ग्राम सभा में न तो कभी छिड़काव कराया गया है और न ही फागिंग कराई गई है। ग्राम सभा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने अभियान चलाकर ग्राम सभा में सफाई कराने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.