स्कूली बस से शिक्षक की मौत
फरेंदा/लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● लक्ष्मीपुर द्वितीय में कार्यरत था शिक्षक
फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा के पास गुजरपुरवा में गुरुवार लगभग ढाई बजे निजी विद्यालय एमपी पब्लिक स्कूल की बस ने सहायक अध्यापक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हार्दिक के पिता सुरेन्द्र श्रीवास्तव सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज फरेन्दा में अध्यापक हैं। इस दु:ख कि घड़ी में खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा, शिक्षक संघ अध्यक्ष धन प्रकाश त्रिपाठी, रामसेवक यादव, दिनेश यादव, प्रभुनाथ गुप्ता, रियाज अहमद, सुबाष पाण्डेय, समस्त अन्य शिक्षक शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और परमपिता परमेश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि परिवारजनों को सम्बल प्रदान करते हुए गोलोकगामी आत्मा को शांति प्रदान करें। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर-14 सुभाष नगर निवासी हार्दिक श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष लक्ष्मीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर द्वितीय में सहायक अध्यापक तैनाती थी। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद मोटसाइकिल से वह घर जा रहे थे। फरेंदा थाना क्षेत्र के गुजरपुरवा के पास फरेंदा की तरफ से आ रही एमपी पब्लिक स्कूल की बस ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्दिक श्रीवास्तव की दो वर्ष पहले शादी हुई थी। हार्दिक श्रीवास्तव काफी मिलनसार व मृदभाषी थे।सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर कस्बे में भी घटना से हतप्रभ हो गये। शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा न्यूज़