सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां
-
राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली से प्रसारित उनके गीत के लिए किया गया डैनियल जोशुआ को सम्मानितl
देश के संविधान के जन्म दिवस के रूप में भव्य गणतंत्र उत्सव को मानने के लिए नेपाल बॉर्डर से सटे कस्बे सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में अध्यापकों, स्टाफ संग विद्यार्थियों ने किया संस्कृतिक प्रदर्शनl विद्यालय के संस्थापक फादर जोशुआ ने झंडा फहराया, जिसके बाद सबने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।
विद्यार्थियों ने अभिषेक जोशुआ सर की अगुआई में पी. टी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद विभिन्न संस्कृतिक पेशकश हुईं। आज के दिन दिल्ली से दूरदर्शन चैनल पर राष्ट्रीय स्तर पर उनके देशभक्ति गीत के प्रसारण होने के लिए विद्यालय स्टाफ ने अपने सहपाठी डैनियल जोशुआ को माल्यार्पण कर उनको सम्मानित किया।
बताते चलें कि हाल ही में लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस गीत का विमोचन करते हुए इस गीत की ढेरों सराहना भी की थी एवँ डैनियल को बधाईयाँ भी दीं थी। विद्यालय की प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत ने विद्यार्थियों से इस दिन के महत्व के बारे में बताया तथा डायरेक्टर जॉनसन जोशुआ ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले बच्चों की तारीफ की। कार्यक्रम के दौरान माइकल, स्तुति, हीना, फारुख, आसिफ़, नाज़िया, अफ़सर, अमन और सुनीता संग अन्य दर्शक मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.