Maharajganj

सोनौली पुलिस ने 30 पीस लावारिश टेक्नों कम्पनी का मोबाइल किया बरामद.

  • सोनौली पुलिस ने 30 पीस लावारिश टेक्नों कम्पनी का मोबाइल किया बरामद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

भारत-नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष सोनौली की अगुवाई में मंगलवार की देर रात उप निरिक्षक अंकित सिंह हेड कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार शाह, कांस्टेबल धीरज कुमार,अभिमन्यु सिंह, सतीश कुमार के साथ कस्बा सोनौली में रात्रि में सदिग्ध व्यक्ति व वाहनों के चेकिंग के दौरान सरकारी बस संख्या यूपी 65 सीटी 1844 से 30 पीस विभिन्न रंग की टेक्नो कम्पनी की लवारिस मोबाइल फोन बरामद की गई। बरामद मोबाईल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना स्थानीय पर कस्टम अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा रवाना किया गया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि एक बस से टेक्नो कम्पनी की मोबाइल बरामद की गई है, जिसे कस्टम एक्ट की कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!