Maharajganj

सेमा ईंट व लोकल बालू से ठेकेदार सरगना बनकर करा रहा निर्माण, ग्रामीणों की नही हो रही सुनवाई.

  • सेमा ईंट व लोकल बालू से ठेकेदार सरगना बनकर करा रहा निर्माण, ग्रामीणों की नही हो रही सुनवाई.
  • पुलिया का घटिया निर्माण देख कर भड़के थे ग्रामीण, ठेकेदार सरगना बनकर कराया काम चालू.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी से कच्ची सड़क ग्राम पंचायत अहिरौली को जोड़ती है। कच्ची सड़क पर मानक विहीन पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसका ग्रामीणों ने मंगलवार को दर्जनों की संख्या में विरोध प्रदर्शन कर हो रहे कार्य को बंद करा दिया था. लेकिन ठेकेदार की मनमानी रवैया से पुलिया निर्माण कार्य में सेम ईंट व लोकल बालू से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण चंद्रभान सिंह, रोहित पासवान ,बिरेन्द्र पाल, जुल्फेकार, मनीष पाल, वकील अहमद, रामजतन मौर्य,राजू पाल, महबूब अली,राम अवध मौर्य,प्रभुनाथ पासवान, इसराक अली आदि लोगों ने बताया कि पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री सेम ईंट,लोकल बालू, खराब सीमेंट से पुलिया निर्माण कार्य हो रहा था। जिसका विरोध प्रदर्शन कर निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया था। लेकिन ठीकेदार के द्वारा पुलिया निर्माण में कोई सुधार नहीं किया गया है।

ग्रामीणों ने की एसडीएम से शिकायत:

ग्रामीणों ने बताया की पुलिया निर्माण कार्य घटिया सामग्री से किया जा रहा है जिसकी शिकायत फोन से उप जिलाधिकारी नौतनवां से की गई है।

क्या कहते हैं उप जिलाधिकारी:

इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी नौतनवां मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री से हो रहें मामलें की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!