सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत जागरूक एवं प्रगतिशील किसानों के साथ एफपीओ निदेशक मंडल का चयन हेतु हुई बैठक
सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत जागरूक एवं प्रगतिशील किसानों के साथ एफपीओ निदेशक मंडल का चयन हेतु हुई बैठक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के तहत जिला अधिकारी सत्येन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देशन में सी बीबीओ के रूप में कार्यरत पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा नौतनवां के अन्तर्गत ब्लाक सभागार कक्ष रतनपुर में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक कृष्णा कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के जागरूक एवं प्रगतिशील किसानों के साथ किसान उत्पादक संगठन एफपीओ के गठन हेतु बैठक हुई। जिसमें जिला विकास प्रबंधक कृष्णा कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसान संगठित होकर अपने कृषि में लागत एवं उत्पाद को सामूहिक रूप से खरीद फरोख्त करके अपनी आमदनी बढाये जो एक कम्पनी के रूप में कार्यरत होगी जिसमें कम से कम 50% छोटे एवं मझोले किसान रहेंगे। इस ब्लाक में सब्जी के उत्पाद एवं बाजारीकरण पर जोर दिया जायेगा।पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार ने बताया कि इस कम्पनी के सफल संचालन में नाबार्ड एवं पीजीएसएस का मार्गदर्शन पांच वर्षों तक रहेगा। निदेशक मंडल के चयन के लिए उपस्थित प्रगतिशील एवं जागरूक किसानों ने अपने एफपी का संचालन हेतु निदेशक मंडल का चुनाव सर्वसहमति से किया।एफपीओ का आफिस नौतनवां में खोलने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में नौतनवां क्षेत्र के किसान रामप्रीत, शम्भू,राजू पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के कृष्ण कुमार एवं सुनील रामप्रीत, दिनेश सिंह,शम्भू प्रसाद,राजू यादव,गेना देवी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.