सीडीओ ने पुष्टाहार बनाने वाले उपकरण का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
सीडीओ ने पुष्टाहार बनाने वाले उपकरण का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
- 15 जनवरी के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए तैयार होगा पुष्टाहार.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आपूर्ति के लिए बन रहे पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण सीडीओ ने बुधवार को किया। कर्मचारिओं को आवश्यक निर्देश भी दिया। पोषाहार को बनाने का जिम्मा उदय प्रेरणा लघु उद्योग लक्ष्मीपुर की 20 महिलाओं के समूह को है। लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से बने उपकरण, जनरेटर, बिजली व समाग्री आदि से लैस हो रहा है। एसोसिएशन आफ पिपुल्स द्वारा निर्मित होने वाले उद्योग जो लक्ष्मीपुर व नौतनवां दो ब्लाकों के 528 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से नौनिहालों , धात्री व अन्य को यही से सप्लाई होना है। बुधवार को दोपहर में सीडीओ गौरव सिंह सोंगरवाल ने उक्त उद्योग के निरीक्षण कर मशीनों, उपकरणों, कार्यालय, ड्रेस चेंज कक्ष, छोटे नवजात के देखरेख सहित विद्युत सप्लाई आदि के बारे में समूह के अध्यक्ष पिंकी व सचिव वंदना से जानकारी लेते हुए प्रशिक्षण के दौरान बताये गये टिप्स के बारे में जानकारी ली। उक्त उदय प्रेरणा लघु उद्योग द्वारा आटा बेस बर्फी,
दलिया,मूंग दाल, आटा बेसन प्रीमिक्स हलुआ, आटा बेसन बर्फी,प्रिमिक्स दलिया मूंग दाल, खिचडी, ऊर्जायुक्त हलुआ प्रीमिक्स आदि निर्मित होगा। बीडीओ अमर नाथ पाण्डेय ने उदय प्रेरणा समूह के
महिलाओं से अपना विचार व उनका पक्ष जाना व मशीनों के संचालन, निर्माण आदि पर जानकारी ली। उपकरण संचालन से पूर्व उपकरण आपूर्तिकर्ता फर्म द्वारा सभी समूह के महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है सीडीओ ने जांच में मशीनों को क्रियान्वित करने व गरमागर्म भोजन परोसने की सहमति मिल गयी है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, एपीओ आभा दूबे, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, सचिव प्रमोद यादव, ब्लाक प्रबंधक अशोक कुमार, सत्येन्द्र कुमार, मुकेश मिश्रा, गुड्डू,सुरेश आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.