Maharajganj

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में हुआ आशा सम्मेलन का आयोजन, किया गया सम्मानित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/घुघली.

  • आशा बहु स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी कड़ी है जिनकी पहुंच जिले के हर गांव के हर घर तक है.सदर विधायक,
  • आशा बहू के माध्यम से गांव में स्वास्थ्य योजनाएं लागू करना संभव हो पाया.ओम प्रकाश जायसवाल,

घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सम्मेलन का आयोजन अधीक्षक डां अमित विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कार्यक्रम का शुभारभ करते हुए कहा कि आशा स्वास्थ्य विभाग की एक ऐसी कड़ी है जिनकी पहुंच जिले के हर गांव के हर घर तक है।

आशाओं पर गर्भवती महिलाओं की समय से जांच और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी है। नवजात शिशुओं के टीकाकरण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है।विधायक ने कहां कि जिस समय दुनिया कोरोना बीमारी के कारण घरों में कैद हो गई तब इन्ही आशा बहनों ने हमारे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने अपने प्राणों की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे रहे।

विधायक ने आशाओं को जीवन की आशा बताए हुए कहा कि उनके द्वारा सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण, आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। स्वाथ्य शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश चौरसिया ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यक्रम व आशा कार्यकत्रियों की भूमिका के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आशाओं के कार्यकौशल का नतीजा है कि मातृ व शिशु मृत्यु दर सूचकांक में जनपद का स्थान है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने कहा कि आशा बहु के माध्यम से ही गांव में स्वास्थ्य योजनाऐं लागू करना सम्भव हो पाया है और इनके द्वारा ही कोरोना काल में निगरानी समिति, दवाई किट वितरण व टीकाकरण का कार्य परिश्रम के साथ सम्पन्न किया गया।

अधीक्षक डां अमित विक्रम सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रणधीर सिंह, राधेश्याम गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, निहाल सिंह, हेमंत गुप्ता, सेतभान सिंह, शैलेश गुप्ता, प्रिंस जायसवाल, मन्नू जायसवाल, सुरेश जायसवाल, के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशाएं मौजूद रही। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा देने वाली आशा बहनों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार पाते ही आशाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!