Maharajganj

सामुदायिक शौचालय हैण्डओवर नही करने का आरोप लगाकर बीडीओ से शिकायत.

  • सामुदायिक शौचालय हैण्डओवर नही करने का आरोप लगाकर बीडीओ से शिकायत.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत शीशगढ में जय मां लक्ष्मी महिला स्वंय सहायता समूह ने बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गया है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव समूह को हैण्डओवर नही कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत शीशगढ में स्थित जय मां लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष पूजा प्रजापति, सचिव पूजा व कोषाध्यक्ष आशा प्रजापति ने नौतनवां बीडीओ को एक शिकयती पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि सामुदायिक शौचालय पूर्ण हो चुका है। ग्राम पंचायत में सबसे पुराना समूह मेरा है और सक्रिय भी है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव हमारे समूह को सामुदायिक शौचालय हैण्डओवर नही कर रहे हैं। बीडीओ से समूह ने हैण्डओवर कराने की मांग किया है।
इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत सचिव उमेश यादव का कहना है कि सामुदायिक शौचालय में अभी काम चल रहा है।पूर्ण होने के बाद ग्राम पंचायत की बैठक में निर्णय के बाद हैण्डओवर किया जाएगा.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

गौतम धम्म विकास समिति की बैठक कर, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती मनाने पर बनी रणनीति.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!