सरस्वती महिला पीजी कॉलेज निचलौल में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
-
सरस्वती महिला पीजी कॉलेज निचलौल में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
-
प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग से होने वाले फायदों के बारे में दी जानकारी.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
आपको बताते चलें कि सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेस में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते है. जिससे कि छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होता रहता है. इसी क्रम में स्थानीय सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहिया निचलौल में शुक्रवार को आर्ट आफ लिविंग हर घर ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल अपने अध्यक्षीय संबोधन में उपस्थित छात्राओं को आर्ट ऑफ लिविंग के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया .
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज,गोरखपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.रुपम कुमारी व सहायक विकास अधिकारी संजय पांडेय उपस्थित रहे। अतिथि गण द्वारा मन,मस्तिष्क के शान्ति व तनाव को कम करने में ध्यान के महत्व को बताया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार द्वारा किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय उप प्राचार्य सत्येंद्र गुप्ता ,प्रदीप द्विवेदी अमृता मिश्रा दिनेश निषाद अशोक तिवारी रामकेश चौधरी निशा ओझा डिंपल पटेल कुलदीप शर्मा अरुण चौबे सहित महाविद्यालय की अनेकों छात्राएं उपस्थित रही.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.