समाज कल्याण की गलती की सजा भुगत रहे स्कॉलरशिप के छात्र.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
अपने नजदीकी बैंक व समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगाने को मजबूर हैं स्कॉलरशिप के छात्र.
नौतनवां ब्लाक के तमाम ऐसे स्कॉलरशिप के छात्र व छात्राएं हैं जो समाज कल्याण विभाग की गलती का सजा खुद भुगत रहे हैं। वीएड, डीएड, डीएलएड करने वाले छात्र स्कॉलरशिप के लिए इन्तजार कर रहे हैं लेकिन उनका स्कॉलरशिप नही आ रहा है। ऐसे छात्र व छात्रांए समाज कल्याण व बैकों का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
जानकारी के मुताबिक जितने भी छात्र छात्राएं ,वीएड, डीएलएड, डीएड कर रहे हैं और जिनका भी खाता बडौदा यूपी बैंक में है उन बच्चों का स्कॉलरशिप नही आ रहा है। नोटिफिकेशन के माध्यम से बच्चों को पता चला कि समाज कल्याण विभाग मे पूर्वांचल बैंक को बडौदा यूपी बैंक के नाम से अपडेट नही किया गया है।
बच्चों को इसकी जानकारी होते ही शिकायत लेकर समाज कल्याण विभाग में गए जहां उन्हे बताया गया आप अपने बैंक पर जाईए। अब आलम यह है कि बच्चे बैंक और समाज कल्याण का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। भागीरथी कृषक महाविद्यालय भगीरथनगर महराजगंज में वीएड डीएलएड व डीएड करने छात्र आजाद, क्यूम, राजेश्वर,बुद्देश साहनी ने बताया कि दो वर्ष से स्कॉलरशिप नही मिला है जिससे शिक्षा लेने में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है।इस सम्ब न्ध में एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश का कहना है कि स्कॉलरशिप से सम्बंधित छात्रों की सभी समस्याओं का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.