Maharajganj

समस्याओं से आजिज लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, जिम्मेदार बेफिक्र

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज

● सिसवां नगरपालिका के सेनानी नगर वार्ड की समस्या

एक तरफ जिलें का पूरा प्रशासनिक अमला जिले में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए जोर लगा रहा है तो दूसरी ओर सिसवां नगरपालिका के सेनानीनगर वार्ड के लगभग एक हज़ार की संख्या में मतदाताओं ने सड़क पर अतिक्रमण की समस्या के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया है। तंत्र की बेफिक्री यह है कि न तो जिम्मेदारों ने समस्या का सज्ञान लिया और न ही कोई वार्डवासियों तक पहुंचा। सेनानीनगर वार्ड के मतदाताओं के अनुसार इस मुहल्ले में नाली व सड़क की समस्या के चलते विगत एक दशक से बरसात के दिनों काफी सांसत झेलनी पड़ती थी। इसके लिए वार्डवासियों ने विगत दो तीन वर्षों में सड़क व नाली निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। जिसको देखते हुए नगरपालिका प्रशासन द्वारा मार्च महीने में सड़क व नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। लेकिन जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ तो वार्ड के मुख्य सड़क व निर्माणाधीन सड़क के बीचोबीच एक पुराने मकान की वजह से अतिक्रमण की समस्या सामने आ गई। जिस पर वार्डवासियों ने उक्त अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर नगरपालिका प्रशासन, एसडीएम व डीएम से मिलकर समस्या को बताया। इसके बाद से निर्माण कार्य बंद हो गया। इस बावत वार्ड निवासी नित्यानंद त्रिपाठी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की। लेकिन जिम्मेदार समस्या के प्रति लापरवाह बने रहे। जिसकी वजह से आक्रोशित वार्डवासी बुधवार को सुबह सड़क पर उतर आए। रोड़ नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का ऐलान कर दिया। वार्डवासियों ने पूरे मुहल्ले में मतदान बहिष्कार का बैनर भी लगा रखा है। लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं।

कैसे होगा शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा

ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि एक तरफ जहां जिलें का पूरा प्रशासनिक अमला शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य बनाकर मतदाताओं से मतदान की अपील कर रहा है। वहीं उक्त वार्ड के लगभग एक हज़ार की संख्या में मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!