सड़क पर गिट्टी बिछाकर भाग गया ठेकेदार, ग्रामीणों को हो रही परेशानी.

-
सड़क पर गिट्टी बिछाकर भाग गया ठेकेदार, ग्रामीणों को हो रही परेशानी.
-
2 साल से अधर में लटकी सड़क, जिम्मेदारों को नहीं है परवाह.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ मुजुरी.
आपको बता दें कि
पनियरा क्षेत्र के रानीपुर में दो साल से गिट्टी बिछाकर भाग गया ठेकेदार। ग्रामीणों को आने जाने में हो रही परेशानी। जानकारी के अनुसार कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी द्वारा रानीपुर गांव से औरहिया गांव के सतकोठिया टोला बंधे तक लगभग ढाई किलोमीटर रोड़ बनवाया जाना था। सम्बंधित ठेकेदार गिट्टी बिछाकर छोड़कर भाग गया। जिससे आने जानें में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बाइक और चार पहिया वाहन का टायर पंचर हो रहा है। वहीं लोग गिरकर घायल हो रहें हैं।
ग्रामीणों ने बया किया अपना दर्द:
ग्रामीण राम रतन चौहान सुदर्शन चौहान भारत निषाद भुवाल निषाद मदन मोहन श्रीवास्तव डिग्री चंद महेश चंद ग्राम प्रधान अमरजीत निषाद ने बताया कि दो साल से ठेकेदार गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया जिससें दिन हो या रात हो आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।
क्या कहते हैं अवर अभियंता:
इस सम्बन्ध में अवर अभियंता प्रदीप गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार बदमाशी कर रहा है। उसे ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही है और जल्द ही दूसरे ठेकेदार से काम पूरा करवाया जायेगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.