Maharajganj

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, माँ ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस..देखें Video

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/श्यामदेउरवां.

  • मृतक रोशनी की मां ने बताया की बेटी चिट्ठी लिखकर बताती थी की मेरे जान को है खतरा।
  • मौत से 1 दिन पहले गिरजा देवी से उनके दामाद ने की थी फोन पर बात, कहां था रोशनी बिल्कुल ठीक है.
  • क्या पति भी इस षडयंत्र में था शामिल?

श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक की मां से पूछताछ की। पुलिस ससुर व देवर को पूछताछ के लिए थाने ले गई है।

श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी लोरिक यादव की पांच बेटीयों में तीसरी पुत्री रोशनी 19 की शादी गांव के ही सतई यादव के पुत्र उमेश के साथ बीते 16 फरवरी को हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद पति उमेश रोजी रोजगार के लिए बाहर चला गया। आरोप है कि उसके जाने के बाद सास लक्ष्मीना देवी ससुर सतई व देवर विक्रम यादव रोशनी को आये दिन प्रताड़ित करने लगे। उसे अपने माइके वालो से बात तक नहीं करने देते थे।

मृतक महिला के ससुराल वालों के अनुसार शनिवार की देर रात रोशनी की तबियत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की मां गिरिजा देवी ने बताया कि शनिवार की शाम को दामाद उमेश का फोन आया था उन्होंने बताया कि रोशनी बिल्कुल ठीक है। रविवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि रोशनी की तबियत खराब है। जब हम लोग उसके घर पहुंचे तो पता चला कि वह पहले से ही मरी पड़ी है। उसके हाथ में चूड़ियां टूटकर धंसी हुई थी। पीठ पर भी चोट के निशान थे।

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!