श्रद्धा व विश्वास से मसीही समुदाय ने मनाया गुड फ्राइडें.
-
श्रद्धा व विश्वास से मसीही समुदाय ने मनाया गुड फ्राइडें.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवा.
असेंबली आफ बिलिवर्स चर्च में शुक्रवार को मसीही समुदाय ने गुड फ्राइडे पर्व (शुभ शुक्रवार) श्रद्धा से मनाया। इस दौरान भजन, कीर्तन, नाटक व पवित्र ग्रंथ बाइबल से प्रभु की सात वाणियों का वर्णन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
दोपहर 12 से तीन बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर बलिदान किए जाने का सजीव मंचन की प्रस्तुति देख श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं। जो क्रूस पर कुर्बान है, वह मेरा मसीहा की भजन की धुन पर बच्चे, महिलाएं व पुरूष मंत्र मुग्ध हो गए। इस उपरांत प्रभु के क्रूस से कही गई सात वाणी ‘ हे पिता इन्हें क्षमा कर, तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा, हे नारी देख यह तेरा पुत्र है, हे परमेश्वर तूने मुझे क्यों छोड़ दिया, मैं प्यासा हूं, पूरा हुआ व हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं’ का स्मरण किया गया। पादरी कृष्णा शर्मा ने प्रवचन में कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने समस्त जाति के पाप क्षमा, शांति व उद्धार के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया। इस दौरान सुरेंद्र, राहुल, सुनील, जुली चंद्रा, संजना, सियोंन, महिमा, चंदा उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.