शिक्षकों ने सशुल्क वीमा योजना का किया बिरोध, सरकार को घेरा
शिक्षकों ने सशुल्क वीमा योजना का किया बिरोध, सरकार को घेरा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- जिला मुख्यालय पर भारी संख्या में पैदल मार्च कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन.
- महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्ता के नेतृत्व में शिक्षकों ने भरी हुंकार बोला नही चाहिए कैशलेस पालिसी.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में महराजगंज जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रेषित परिषद शिक्षको,अनुदेशको,शिक्षामित्रों के लिए सशुल्क बीमा योजना के विरोध में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी ब्लॉको से आए हुए शिक्षकों और ब्लॉक पदाधिकारियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज़ करवाई और पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करते हुए सशुल्क बीमा योजना का प्रचंड विरोध दर्ज़ कराया जिसमे सभी शिक्षकों ने राज्य कर्मियों को निःशुल्क बीमा योजना और परिषद के कर्मचारियों को सशुल्क बीमा योजना देकर दोहरे मापदंड अपनाये जाने का कड़ा विरोध किया और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया शिक्षकों की मांग थी कि जिस तरह राज्य कर्मियों को निःशुल्क बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा उसी तरह परिषद के शिक्षको,अनुदेशको,शिक्षामित्रों को भी निःशुल्क बीमा योजना का लाभ दिया जाये ।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमोद श्रीवास्तव जिला सह-संयोजक,जलालुद्दीन अंसारी जिला सह-संयोजक लवकुश वर्मा जिला सह-संयोजक,पवन कुमार शुक्ल जिला सह- संयोजक,आशुतोष कश्यपजिला सह संयोजक,अभिनव पटेल जिला सह-संयोजक,मनोज सिंह
जिला मीडिया प्रभारी,राकेश कु. अग्रहरि जिला मीडिया प्रभारी एवं अभिषेक जायसवाल नौतनवां ब्लॉक अध्यक्ष नौतनवां,अभिषेक रमन संगठन मंत्री,रवि प्रकाश महामंत्री,अजय पाल लक्ष्मीपुर ब्लॉक अध्यक्ष ,विपिन कुमार महामंत्री,दधिबल प्रसाद मौर्य संगठन मंत्री,संतोष यादव ब्लॉक अध्यक्ष निचलौल,आनंद सिंह संगठन मंत्री,अभिषेक कुमार सिंह महामंत्री,संजय कुमार मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष पनियरा,श्रीकांत राय संगठन मंत्री,संजय पासवान महामंत्री, बृजेन्द्र पटेल संगठन मंत्री परतावल,दिनेश पांडेय महामंत्री,महेंद्र चौहान,संजय पासवान,रामनारायण, आर डी शर्मा,श्रीराम त्रिपाठी एवं अन्य महासंघ पदाधिकारी संग सभी ब्लॉक से आये हुए सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग कर सशुल्क चिकित्सा बीमा योजना के मौजूदा स्वरूप का पुरजोर विरोध किया.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.