शासन की मंशा के अनुसार: ईओ एवं चेयरमैन के निर्देशन में नगर पंचायत चौक व निचलौल में चला सघन सफाई अभियान.
-
संचारी रोगों की रोकथाम हेतु नालियों की सफाई कर किया गया दवा का छिड़काव.
-
नगर पंचायत चौक में चला सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान, लोगों को मिली राहत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज चौक/निचलौल.
आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिलाधिकारी महराजगंज एवं अपर जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में निकायों में संचारी रोग अभियान एवं बरसात के मद्देनजर नालें और नालियों की सफाई तथा सड़कों पर गड्ढा मुक्त अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व चेयरमैन के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत चौक में पिछले कई दिनों से लगातार संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं गड्ढा मुक्त अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में नगर पंचायत चौक के सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों द्वारा थाना रोड पर प्रमुख नाले की सफाई की गई तथा वार्ड नंबर 9 में नालियों की सफाई कर उसमें चुने तथा दवा का छिड़काव, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा सड़कों किनारे पड़े कूड़े कचरे को उठाकर नगरपालिका की गाड़ी से कूड़ा स्थल पर पहुंचाया गया. उपरोक्त वार्ड में कर्मचारियों द्वारा वार्ड वासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया, तथा उनको संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी गई.
नगर अंतर्गत सड़कों पर जलभराव को देखते हुए ईट के टुकड़े एवं राबिस का प्रयोग करते हुए सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया. ईओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में निकायों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सड़कों पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि लोगों को बरसात में होने वाली जल जनित व मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके. बरसात के दिनों में नगर वासियों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े. इस अभियान में नगर पंचायत चौक के अनेकों सफाई मित्र व कर्मचारी गण मौजूद रहे.
ईओ ने पदभार ग्रहण करते ही नगर पंचायत निचलौल में तेज किया सफाई अभियान.
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत निचलौल में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान को तेज कर दिया है. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार निकायों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हमारी प्राथमिकता है.
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निकायों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है, जिससे कि नगर वासियों को बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों एवं जलजमाव से आवागमन में कोई परेशानी ना हो.
इसी क्रम में नगर पंचायत निचलौल में ईओ एवं चेयरमैन के निर्देशन में वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नालियों की सफाई एवं सड़कों के किनारे घास फूस की कटाई कर नालियों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया, तथा नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए तथा वार्ड वासियों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की गई. इस अभियान में नगर पंचायत निचलौल के सफाई नायक धीरेंद्र पटेल, सहायक सफाई नायक श्याम प्रसाद, नगीना प्रसाद, मोहनलाल अवधेश कुमार एवं मोहम्मद अनस सहित अनेकों कर्मचारी गण मौजूद रहें
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.