विचाराधीन कैदियों की रिहाई के विषय में नालसा द्वारा संचालित विशेष अभियान में, जिला जज, डीएम एवं एसपी ने भाग लिया.
विचाराधीन कैदियों की रिहाई के विषय में नालसा द्वारा संचालित विशेष अभियान में, जिला जज, डीएम, एवं एसपी ने भाग लिया.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
महराजगंज, विचाराधीन कैदियों की रिहाई के विषय में नालसा द्वारा संचालित विशेष अभियान के संदर्भ में मा. जिला जज जय प्रकाश तिवारी, की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला कारागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला जज द्वारा बैठक में विचाराधीन कैदियों के संदर्भ में नालसा द्वारा जारी सभी निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उन 48 कैदियों के अधिवक्ताओं की जानकारी भी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, जिनके मामलों की पैरवी नही हो पा रही है। जिला जज ने निर्देश दिया कि प्रशासन उक्त मामलों में पता करे कि बंदियों के पास अधिवक्ता हैं या नहीं?
यदि अधिवक्ता हैं तो उनके मोबाइल नंबर सहित उनका विवरण समिति को उपलब्ध कराया जाए और अगर अधिवक्ता नहीं है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उन्हें अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उनके जमानत की प्रक्रिया को मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिन बंदियों के निजी अधिवक्ता हैं, उन मामलों में संबंधित अधिवक्ता को मामले की पैरवी के लिए कहा जाए, ताकि बंदियों को अनावश्यक रूप से जेल में न रहना पड़े।
जिला जज महोदय ने सभी थानों पर डी.के. बसु वाद में मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज को निर्देशित किया। उन्होंने जेल में बंदियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और बंदियों को सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जेल अधीक्षक ने बताया कि पिछले बैठक में पेश मामलों में 20 बंदियों की रिहाई हो चुकी है, जिस पर जिला जज महोदय ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आस्था श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.