विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हुई मारपीट.
-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हुई मारपीट.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर असमाजिक तत्वों ने गुटखा खाकर थूका.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के झामट गाँव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान तीन मोटरसाइकिल से करीब छह लोग एक युवक को मारने पीटने लगे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। और झगड़े का कारण पूछा तो सच्चाई सामने आई दरअसल गुरुवार को गाँव का ही एक युवक ने आरोप लगाया कि अन्नपूर्णा भवन उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र झामट के दीवार पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पोस्टर लगा था। जिस पर गुटखा खाकर थूक दिया। जिसका विरोध करने पर बहस करने लगें जैसे तैसे मामला सुलझा. शुक्रवार को समय करीब 4 बजे कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम में मारने पीटने के मकसद से तीन मोटरसाइकिल लेकर दौड़ा लिया किसी तरह से भागकर ग्राम प्रधान की गाड़ी में जाकर छिप गया। देखते ही देखते मामला मार पीट में बदल गया।
प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस:
ग्राम प्रधान ने तत्काल पुरन्दरपुर एसओ को इसकी सूचना दी मौके पर पहुँचे हल्का दरोगा संदीप यादव को ग्रामीणों ने आपबीती बताई।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.