Maharajganj

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जिले की महत्वकांक्षी योजना, जंगल सफारी के अधिकारिक वेबसाइट और लोगो का लोकार्पण किया

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने जिले की महत्वकांक्षी योजना, जंगल सफारी के अधिकारिक वेबसाइट और लोगो का लोकार्पण किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर

  • जिलाधिकारी, डीएफओ एवं अपर जिलाधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
  • वन मंत्री ने जंगल सफारी की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए योजना की सफलता के लिए अधिकारियों को दी शुभकामना.
  • मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान बनटागियां गांव के विकास पर इन गांव को इस योजना से जोड़े ताकि वह लाभान्वित हो सके. अरुण कुमार सक्सेना, 

महराजगंज /कलेक्ट्रेट सभागार में वन व पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना द्वारा जनपद की महत्वाकांक्षी पर्यटन योजना जंगल सफारी के शुभारंभ के संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य की आधिकारिक वेबसाइट व लोगो का लोकार्पण किया गया।

वन व पर्यावरण मंत्री ने सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य के आधिकारिक वेबसाइट और लोगो का डिजिटल व भौतिक अनावरण किया। साथ ही कॉफी टेबल बुक, टी-शर्ट, कैप व सफारी के बारे में जानकारी देने वाली लीफलेट पुस्तिका का भी अनावरण किया।

इससे पूर्व वन मंत्री ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित फ़ोटो गैलरी का अवलोकन किया, जिसमें सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य के विभिन्न महत्वर्पूण स्थलों के साथ-साथ वन्यजीवों के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई थी।

वन मंत्री ने उपस्थित लोगों व मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटन की असीम संभावना है। आवश्यकता है कि लोगों के हित में इसका उचित प्रयोग करते हुए स्थानीय स्तर पर पर्यावरण व विकास को गति देने की आवश्यकता है, जिसको जिलाधिकारी के नेतृत्व में यहां का प्रशासन अच्छी तरह अंजाम दे रहा है।

उन्होंने कहा कि सोहगीबरवा में बौद्ध स्थल के रूप में रामग्राम जैसा महत्वपूर्ण स्थल मौजूद है, जिससे यहां धार्मिक पर्यटन की भी अच्छी संभावना है। जंगल सफारी जैसे कार्यक्रम से न सिर्फ आर्थिक विकास होता है बल्कि लोगों में पर्यावरण व जंगल के प्रति लगाव पैदा होता है।

वन मंत्री ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि जनपद में 05 एकड़ में फैला एक हेरिटेज पेड़ भी है। उन्होंने पेड़ को देखने की उत्सुकता भी व्यक्त की। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी का विशेष ध्यान वनटांगिया गाँवों के विकास पर है, इसलिए इन गाँवों को इस योजना में जोड़ें ताकि वे लोग लाभान्वित हो सकें।

वन मंत्री ने कहा कि जंगलों की क्षति दो वजहों से होती है। एक पेड़ो की कटान और दूसरा मानव-जंगली जानवर संघर्ष। कटान की समस्या का प्रमुख कारण जलाऊ लकड़ी है। इसलिए वनटांगिया गांवों में मुफ्त गैस कनेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जंगली जानवरों का हमला भी बाहर शौच के समय अक्सर होता है। इसको समाप्त करने के लिए वनटांगिया गांवों में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने एग्रो-फॉरेस्टिंग को प्रमोट करने के लिए मेड़ पर पेड़ के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ईको-टूरिज्म से ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को जोड़ें ताकि उनको इन योजनाओं का लाभ हो।

वन मंत्री ने ट्राम रेल परियोजना को शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को इसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने वन मंत्री सहित अन्य विशिष्ट अथितियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने सोहगीबरवा वन्यजीव अभ्यारण्य का संक्षिप्त परिचय देते हुए सभी लोगों को इसकी खूबियों और यहां मौजूद दर्शनीय स्थलों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सोहगीबरवा के बौद्ध महत्व को इंगित करते हुए रामग्राम स्तूप की भी चर्चा की और बताया कि सोहगीबरवा जनपद के पर्यटन स्थलों का केंद्रबिंदु है और इसके विकास से पूरे जनपद के पर्यटन को गति मिलेगी।

कार्यक्रम में सभी विधायकों ने भी क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए अपनी मांगों को रखा। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी, डीएफओ, एवं अपर जिला अधिकारी ने सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया.इस अवसर पर विधायक सदर पनियरा सिसवां और फरेंदा उपस्थित रहे, इनके अतिरिक्त वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

जंगल सफारी योजना के संदर्भ में प्रेस वार्ता के उपरांत वन एवं पर्यावरण मंत्री सोनाड़ी देवी मंदिर स्थित हेरिटेज ट्री को देखने चौक क्षेत्र गये वहां उन्होंने हेरिटेज वृक्ष का अवलोकन किया, और वृक्ष को सफारी योजना का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया, इसके बाद उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर का दर्शन किया वन मंत्री ने चौक स्थित जंगल सफारी के लिए बनाए गए टिकट घर का निरीक्षण किया, और सफारी की तैयारियों का जायजा लिया तैयारियों के संदर्भ में संतोष व्यक्त करते हुए वन मंत्री ने सभी को इस योजना की सफलता के लिए शुभकामना दिया.इस अवसर पर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश वन निगम सुधीर कुमार शर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीके चोपड़ा, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीएफओ पुष्प कुमार के, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!