लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज
● सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिलचिलाती धूप में खड़े रहे पुरन्दरपुर पुलिस
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर प्रशासन काफी सक्रिय है। सीओ फरेंदा अनुरुद्ध कुमार के निर्देशानुसार पुरन्दरपुर थाने की पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरन्दरपुर थाना अंतर्गत रानीपुर, मोहनापुर, ललाइन पैसिया, व अन्य स्थानों पर चलाया गया। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक रास्ते बदल अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। मतदान से पहले ही मादक पदार्थों, हथियारों की तस्करी व अवैध कैश के आवागमन को रोकने के लिये जांच अभियान चलाया गया।