लेखपाल की तबियत बिगडी़, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत
लेखपाल की तबियत बिगडी़, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल.
- रतनपुर सीएचसी पर पहुचें एसडीएम, थानाध्यक्ष, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व तमाम लेखपाल.
नौतनवां तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल महासागर गौतम 51 वर्ष पुत्र जयप्रकाश की तबियत बुधवार को ठंढ के कारण बिगडी़ और दवा खाने के बाद भी जब ठीक नही हुआ तो परिजन आनन फानन में एम्बुलेंस से रतनपुर सीएची लेकर निकले जहां पहुंचते ही डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, तहसीलदार अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव रतनपुर सीएचसी पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत सिसवनिया पोस्ट सोनरा सदर कोतवाली के निवासी महासागर गौतम 51 वर्ष पुत्र जयप्रकाश चार वर्ष पूर्व नौतनवां तहसील में लेखपाल पद पर ज्वाइनिंग किए थे। नौतनवां के उस्मान नगर वार्ड नम्बर 9 में किराए के मकान में अपनी पत्नी रागिनी व 21 वर्षीय पुत्र अंशुमान, 17 वर्षीय पुत्री जागृति 14 वर्षीय संजीवनी के साथ रहते थे। बुधवार को दोपहर में ठंढक के कारण तबियत खराब हुई। बाजार से दवा लाकर खाए तब भी सही नही हुआ।
परिजन एम्बुलेंस से रतनपुर सीएचसी लेकर गए जहां पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेखपाल की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम दिनेश कुमार मिश्र का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.