Maharajganj

लाखों खर्च के बाद भी सूखे है, अमृत सरोवर.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

  • मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक का, मियाद पूरी होने के बाद भी अमृत सरोवरों का काम आधा-अधूरा.

लाखों रुपए की लागत से विकास खंड क्षेत्र में बनाए गए अमृत सरोवरों की हालत दयनीय है। कई तालाब झाड़ियों से ढके हुए है। तो कई तालाबों में पानी ही नहीं है। जल स्तर ठीक करने के लिए सरकार बरसात के जल का संचय के लिए ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण करा रही है। लक्ष्मीपुर विकास खंड में तालाबों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए। लेकिन अधिकांश अमृत सरोबर मानक के अनुरूप नहीं बन सके।

अमृत सरोवर योजना की शुरुआत करते हुए सरकार ने प्रत्येक विकासखंड में मानक के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया था। लक्ष्मीपुर ब्लाक में अम़ृत सरोवर का निर्माण अधर में है। किसी भी सरोवर का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है। आजादी की 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की ओर से अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों की दशा में सुधार के लिए शासनादेश जारी किया गया था।

इसके तहत लक्ष्मीपुर ब्लाक के 20 तालाब चयनित किए गए थे। तालाबों का पुनरुद्धार का कार्य 14 अगस्त तक पूरा कर लिया जाना था। स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को सभी सरोवरों पर ध्वजारोहण किया जाना था। बावजूद इसके तय समय सीमा तक करमहवा खुर्द, धुसवा कला, सोनवाल, हथियागढ़, सोंधी सहित सभी तालाबों के किनारे रैंप, पाथवे व शौचालय निर्माण और लाइटिंग आदि कार्य पूरे नहीं हुआ है।

कार्य पूर्ण होने के बाद सरोवरों के तट पर व आसपास पौधा भी लगाया जाना था सरकार के सारे निर्देशों के बावजूद सरोवर का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लक्ष्मीपुर ब्लाक में आजादी का अमृत महोत्सव आधे-अधूरे निर्मित अमृत सरोवरों पर मनाया गया। लक्ष्मीपुर के करमहवा खुर्द,धुसवा कला, हथियागढ़, सोनवाल गांव में बन रहे अमृत सरोवर में सीढ़ी, लाइट और रैंप पाथवे, शौचालय, चेंजिंग रूम व पौधरोपण का कार्य किसी भी गांव में नहीं हुआ है। इन सरोवरों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन ध्वजारोहण भी किया गया था।

क्या कहते है, अधिकारी–

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डा.सुशांत सिंह ने कहा कि अमृत सरोवर के तहत हो रहे तालाब के सुंदरीकरण में जो भी कमी है उसे जांच कराया जायेगा और मानक के अनुरूप कार्य कराए जाएंगे। अगर जांच में जो भी कमी मिलेगी उसने संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!