लग्जरी गाड़ियों में हो रही लकड़ी की तस्करी, वन विभाग के मुस्तैदी से तस्करों की गाड़ी जप्त
लग्जरी गाड़ियों में हो रही लकड़ी की तस्करी, वन विभाग के मुस्तैदी से तस्करों की गाड़ी जप्त.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
डीएफओ महराजगंज पुष्प कुमार के, के निर्देशन में वन विभाग की टीम जिले में लगातार अभियान चलाकर लकड़ी तस्करों की धरपकड़ कर रही है, जिससे कि जंगल की लकड़ियों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके.इसी क्रम में दिनांक 4/1/20,23 को समय 3 बजें गस्त के दौरान वन विभाग को सुचना मिली कि पकड़ी रेंज के कटहरा जंगल से सागौन का 6 वोटा तस्करी की लकड़ी तस्करों द्वारा अपनी जायलो गाड़ी से लेकर तस्करी के लिए जा रहे हैं जिसका नंबर UP53AR8901 है. सूचना के अनुसार वन विभाग की टीम ने जब उस गाड़ी का घेराबंदी किया तथा टार्च कि रोशनी से रुकने का इशारा किया गया तो तस्कर अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे, जिसे तत्काल वन विभाग के वन रक्षकों द्वारा सरकारी राइफल से पिछले पहिए में गोली मारी गई. जिसके बाद तस्कर गाड़ी से कुद कर भाग निकले. सर्दी की रात एवं घना कोहरा तस्करों के लिए अंधेरे में तस्करी करने में सहायक सिद्ध होता है. इसी का फायदा उठाकर तस्कर जंगलों से लकड़ियां काटकर भिन्न-भिन्न साधनों से लकड़ियों को जंगल से चुराकर तस्करी के लिए ले जाते हैं.लग्जरी गाड़ीओं से तस्करी करने का तरीका नयाब था. जिससे की किसी की नजर उन पर नहीं पड़ती है, लेकिन आज वनरक्षकों की मुस्तैदी से वन माफियाओं की मंशा पर पानी फिर गया.
इस दौरान वनरक्षक टीम के सदस्य राजेश यादव व अमर विश्वकर्मा मौके मौजुद रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.