Maharajganj

लखनऊ की धरती पर स्वाभिमान बचाओ रैली में गरजेंगे आज महराजगंज के शिक्षा मित्र

लखनऊ की धरती पर स्वाभिमान बचाओ रैली में गरजेंगे आज महराजगंज के शिक्षा मित्र.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • महराजगंज जनपद के बारह ब्लाकों के शिक्षा मित्र हुए लखनऊ ईको गार्डेन के लिए रवाना.
  • नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मंत्री गोविन्द साहनी की अगुवाई में रवाना हुई नौतनवां ब्लाक के रणबांकुरों की टीम.

प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के आह्वान पर 12 जनवरी को लखनऊ के ईको गार्डेन में स्वाभिमान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। लखनऊ रवानगी को लेकर सभी शिक्षा मित्र जोर शोर से तैयारी में जुटे थे। महराजगंज जनपद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के अगुवाई में जनपद के नौतनवां, लक्ष्मीपुर, धानी,वृजमनगंज, फरेन्दा,सदर, पनियरा, परतावल, सिसवा, घुघली,मिठौरा निचलौल ब्लाक के शिक्षा मित्र तैयारी करके लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।12 जनवरी को लखनऊ की धरती पर महराजगंज के शिक्षा मित्र अपने हक और अधिकार की लडा़ई के लिए गरजने की रणनीति बना चुके हैं।
नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह व ब्लाक मंत्री गोविन्द साहनी की अगुवाई में सहयोग इकट्ठा किया गया। बुधवार की शाम सात बजे नौतनवां की टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई।जनपद के सभी ब्लाक के संगठन के पदाधिकारी शिक्षा मित्रों से सम्पर्क बनाए हुए हैं। सभी ब्लाकों से बस लेकर रवानगी की तैयारी बन गई थी।बुधवार की शाम को महराजगंज के शिक्षा मित्र लखनऊ के लिए रवाना हो गए जो 12 जनवरी को लखनऊ की धरती पर अपने सम्मान के लिए गरजेंगे।

लखनऊ के लिए नौतनवां ब्लाक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, ब्लॉक मंत्री गोविन्द साहनी, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव,अरविन्द त्रिपाठी, शैलेश पाण्डेय, मनोज सिंह, योगेश प्रजापति, अनिरुद्ध कुमार, इन्द्रजीत, राजीव राय, विनोद चौधरी, मनोज कुमार प्रसाद, उदयराज यादव, रमेश गोड, श्रवण कुमार रौनियार, दिलीप यादव, उमेश चन्द्र शर्मा, रमेश गोड, ब्रह्मा सिंह, डब्लू दूबे आदि लखनऊ ईको गार्डेन के लिए रवाना हुए।

हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह/संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!