Maharajganj

लक्ष्मीपुर ब्लाक: मनमानी कहे या अनदेखी बंद रहा मनरेगा कार्यालय, बेखबर उच्चाधिकारी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

महराजगंज: मंगलवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक कार्यालय समय से खुला सारे कार्य सुचारू रूप से संचालित हुआ। जबकि ब्लाक परिसर में सहायक पंचायत कार्यालय व आजीविका मिशन कार्यालय पर कर्मचारी आये और संबधित लोगों का आवागमन होता रहा। इतना ही नहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय पर भी पोषाहार वितरण हुआ।ब्लॉक मुख्यालय लक्ष्मीपुर में स्थित मनरेगा कार्यालय मंगलवार को बंद रहा। दिन भर ताला लटकता रहा।

ब्लॉक मुख्यालय के 96 ग्राम पंचायतों से प्रधान व प्रतिनिधियों एवं लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है। लोग मनरेगा कार्यालय अपने कार्यों को लेकर पहुँच कर्मियों के नही रहने पर वापस लौट जाया करते हैं। उक्त मनरेगा कार्यालय से मजदूरों की मजदूरी भुगतान व अन्य प्रकार की मनरेगा से संबंधित सरकारी कार्यों की भुगतान को लेकर भटकते रहे। इसको लेकर सरकार की ओर से इस मनरेगा कार्यालय में एपीओ आभा दूबे व लेखाकार शीला सिंह की तैनाती है।

लेकिन मनरेगा कार्यालय बंद रहने से आए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद मनरेगा योजना कागजों में सीमित है। ग्राम पंचायतों को भुगतान समय से करना मुनासिब नहीं समझते हैं। नाम ना छापने के शर्त पर कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना है, कमीशन एडवांस देने के बाद ही मनरेगा के भुगतान का कार्य होता है।

ब्लॉक में कुछ प्रतिनिधियों ने बताया कि एमआईएस, मास्टर रोल, में भारी लापरवाही बरती जाती है। वही मिस्री व लेबरों के रिजैक्ट होने पर समयानुसार प्रतिनिधियों को नही बताया जाता है। जिससे भुगतान होने में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। दबे जुबा प्रतिनिधियों का कहना है कि कमीशन के खेल में मामला उलझा दिया जाता है, जिसका खामियाजा ग्राम पंचायतों को भुगतना पड़ता है।

क्या कह रहें अधिकारी:

इस संबंध में डीसी मनरेगा रामदरश चौधरी ने बताया कि जिले में मनरेगा से सम्बंधित कोई बैठक नही है। मनरेगा कर्मी अपने कार्यालय पर होना चाहिए, कार्यालय बंद होना घोर लापरवाही है, जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।

खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्रा ने बताया कि मनरेगा भुगतान में नेटवर्क समस्या आ रही है। शायद उसी संबंध में कहीं जाना पड़ा हो।

इस संदर्भ में एपीओ आभा दुबे ने बताया कि मीटिंग के लिए जिले पर आए है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!