रोहिन नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटे परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ व ग्रामीण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
घटना स्थल पर सूचना पाकर पहुंचे पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह व ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया.
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया खास निवासी कोदई यादव का 20 वर्षीय रामकेश यादव गुरुवार की शाम करीब 5 बजे मिश्रवलिया रोहिन नदी पर बने मिट्टी के बांध पर टहल रहा था। बताया जा रहा है अचानक उसका पैर फिसल गया और वह रोहिन नदी में डूब गया। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और परसामलिक पुलिस फोर्स पहुंच गई और देर रात तक जाल डालकर डूबे युवक की तलाश में लोग जुटे रहे।
घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह व ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्देशिया मौके पर पहुंचे। देर रात तक डूबे युवक की तलाश में भीड़ जुटी रही। बताया जा रहा है कि रोहिन नदी में डूबा युवक गुरुवार की शाम करीब 5 बजे रोहिन नदी पर बने मिट्टी के बंधे पर टहल रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह रोहिन नदी में डूब गया।
रोहिन नदी के बंधे पर उसका चप्पल पडा़ हुआ था। पालीथीन में कुछ सामान लिया था जो पानी में तैर रहा था। रोहिन नदी में गिरते हुए कुछ लोगों ने देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर वहां भीड इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुर्व सीओ कोमल प्रसाद मिश्र परसामलिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड, नौतनवां थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह उप निरीक्षक शैलेन्द्र यादव, कांस्टेबल संतोष यादव, राहुल कुमार गोड, राहुल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि यशवन्त यादव, उमेश यादव, रामसमुझ यादव, कन्हई यादव, अर्जुन, तुफानी शर्मा, शिवशंकर यादव, रामप्रकाश गिरी, रामवृक्ष यादव, रजिन्दर, महेन्द्र, रामलखन, गौरीशंकर, देवीशंकर आनन्द बाबूलाल यादव, चन्द्रभान यादव, सुदामा, सहित तमाम लोग पहुंच गए। देर शाम तक जाल से तलाश करने में जुटे रहे।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गोड़ का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर रोहिन नदी में डूबे युवक की तलाश में टीम जुटी हुई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.