Maharajganj

रोहिन नदी के पानी से नहर के माध्यम से आसान हुई किसानों के लिए गेहूं के फसल की सिंचाई

रोहिन नदी के पानी से नहर के माध्यम से आसान हुई किसानों के लिए गेहूं के फसल की सिंचाई.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के पास रोहिन नदी से निकली नहर में पानी आते ही किसानो ने गेहूं के फसल की पहली सिंचाई आसानी से कर रहे हैं। 17 वर्षों मे पहली बार सिंचाई विभाग ने किसानों को समय से पानी इस साल मुहैया करा पाया है। रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक के किसान रोहिन नदी के पानी से अपने गेंहू की फसल की सिंचाई मे जुटे हुए हैं।

वर्ष 2005 मे रोहिन नदी का बैराज टूटने के बाद सिंचाई विभाग रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक के किसानों को पानी मुहैया कराने के लिए हर साल रोहिन नदी मे मिट्टी का बांध बनाकर पानी की धारा को मोडकर नहर मे डालता आ रहा है। मिट्टी का बांध बनाने मे लाखों रूपए हर वर्ष खर्च होते हैं। इन 17 वर्षों में विभाग मिट्टी का बांध बनाने मे करोडों रूपए खर्च कर चुका है। हर वर्ष दिसम्बर माह में बांध तैयार किया जाता है और 15 जून तक बांध को काट दिया जाता है। करीब 6 माह तक फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलता है। रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक करीब पांच दर्जन गांव से ऊपर किसानी की लगभग 50 हजार एकड भूमि से अधिक फसलों की सिंचाई होती है। रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक तक के किसान गेहूं की बुआई कर पानी का इन्तजार कर रहे थे। विभाग ने इस बार समय से बांध तैयार कर नहर मे पानी डाल दिया है। नहर मे भरपूर पानी आ रहा है जिससे किसान जमकर अपने फसलों की सिंचाई जमकर कर रहे हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!