रेलवे आरक्षण केंद्र व रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन.

-
रेलवे आरक्षण केंद्र व रोडवेज बस संचालन की मांग को लेकर पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/बृजमनगंज.
बृजमनगंज नगर पंचायत में अयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुक्रवार को नगरवासियों ने समाज सेवी गौरव जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय मांग पत्र पूर्व भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह को सौंपा। दिए गए मांग पत्र के अनुसार ग्रामीणों ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र खोलने की मांग की।उनका कहना है कि मैलानी व इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव बृजमनगंज में होता है लेकिन उसका आरक्षित टिकट नहीं बुक होता है। जिससे लोगों को टिकट के लिए दूसरे स्टेशनों पर निर्भर होना पड़ता है।साथ ही लोगों ने जिला मुख्यालय महराजगंज तक रोडवेज बस संचालन की मांग भी की।पूर्व विधायक ने उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान जगदंबा जायसवाल, अरविंद कुमार, अनूप कुमार, कृष्ण कुमार कसौधन,संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.