Maharajganj

रूकने का नाम नही ले रही परसामलिक क्षेत्र में खाद की तस्करी

रूकने का नाम नही ले रही परसामलिक क्षेत्र में खाद की तस्करी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

 गेहूँ की बुआई में तेजी देख खाद तस्कर पूरी तरह बेखौफ हो गए हैं ।वे बाइक पर खाद की बोरियों को लादकर फर्राटा भरते हुए नेपाल सीमा तक पहुंचा दे रहे हैं।सीमावर्ती गाँवों में अबैध गोदाम बनाकर डीएपी व यूरिया खाद को स्टोर करते हैं वहां से खाद की बोरियों को धीरे -धीरे नेपाल सीमा के अंदर पहुंचा दिया जा रहा है फिर भी खाद की तस्करी रोकने में सुरक्षा एजेसिंयो सहित कृषि विभाग के लोग विफल साबित हो रहे हैं ।

क्षेत्र के जिगिना, जमुहानी, गंगवलिया गांव में खुली खाद की कुछ निजी दुकानों से तस्कर मंहगे दाम पर यूरिया व डीएपी खाद खरीदकर सीमा से सटे गांवों के अवैध गोदामों में डंप कर दे रहे हैं वहां से मौका देख खाद की बोरियों को एक- एक कर नेपाल सीमा के अंदर पहुंचा दिया जा रहा हैं। मौजूदा समय में परसामलिक थानाक्षेत्र के रेहरा ,अहिरौली,सेवतरी व भगवानपुर चौकी के मदरी ,जसवल गांवों से होकर नेपाल की तरफ जाने वाले पगडंडी रास्तों से बड़े पैमाने पर खाद की तस्करी की जा रही है।दूसरी तरफ गेंहू की बुआई व सिचाई में जुटे किसानों को जरुरत भर की खाद के लिए समितियों व निजी दुकानों का चक्कर लगाना पड़ रहा ।

जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में डंप किया हुआ डीएपी व यूरिया खाद की छापेमारी कर तस्करी पर अंकुश लगाया जायेगा .

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!