Maharajganj

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

राजीव गांधी पीजी कॉलेज नौतनवां के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत पुरैनिया के सचिवालय में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान ममता मिश्रा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया और स्वयंसेवक व सेविकाओं को शिविर के उद्देश्य के विषय में जानकारी कराया।

मंगलवार को पुरैनिहा  ग्राम सचिवालय परिसर में राजीव गांधी पीजी कॉलेज नौतनवां के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि और ग्राम प्रधान ममता मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है.

उन्होंने कई महापुरुषों का उदाहरण देते हुए स्वयंसेवकों को अनुशासित व समर्पित होकर सामाजिक कार्यों के प्रति श्रमदान देने के लिए भी प्रेरित किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ0 जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिविर में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एवं यातायात के नियमों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन्होंने इत्यादि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान पति विनय मिश्रा ,कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश प्रजापति, तुल बहादुर थापा, प्रकाश चंद्र मिश्रा, हरिश्चंद्र  पांडेय, अमरावती जायसवाल, अर्चना पांडेय, नंदकिशोर मिश्र, जयप्रकाश भारती ,पंकज पांडेय, व्यास शर्मा ,प्रेमसागर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!