रामनगर में घूस के वायरल बीडीओ के प्रकरण पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज.

-
रामनगर में घूस के वायरल बीडीओ के प्रकरण पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रामनगर में एक बृद्ध महिला से पीएम आवास के नाम पर बीस हजार रूपये घूस लेना उस समय महगां पड़ गया जब लक्ष्मीपुर विकस खंड अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय के निर्देश पर ग्राम सचिव प्रमोद सोनी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
ग्राम पंचायत रामनगर में ग्राम प्रधान दमयन्ती के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा अपने ही गांव के एक बृद्ध महिला से पीएम आवास में बीस हजार रूपये घूस लेकर दो पाकेट में पैसा रखते हुए कह रहा है कि जब तक ब्लाक के कर्मचारी पैसा नही पाते है तब तक दूसरी किस्त नही देते और वह पैसा दूसरे के खाते में डाल देते है।
ऐसे में किसी ने इस पूरे प्रकरण की एक बीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर जिलाधिकारी से न्याय कि गुहार लगया था। उक्त प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच भी किया था।मामले की गंभीरता को समझते हुए डीएम ने विधिक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था।जिस प्रकरण पर खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय के निर्देश ग्राम सचिव प्रमोद सोनी के तहरीर पर आरोपी गौतम पासवान पुत्र सहदेव पासवान के विरूद्ध दर्ज करने कि निर्देश दिया था। वही नौतनवां पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपी गौतम पासवान के खिलाफ जांच शुरू कर दिया।जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.