रानीपुर समरधीरा से सिंदूरिया सड़क किनारे गहरे गड्ढे दे रहे हादसें को न्योता.
-
सड़क बनाने के दौरान ठेकेदार ने साइड भरने के लिए खेतों से उठा ली मिट्टी, गहरे गड्ढे होने से हादसे का अंदेशा बढ़ा.
-
पीडब्ल्यूडी इंजीनियर बोले- घुमाव पर सड़क के किनारे गड्ढे करना गलत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के रानीपुर समरधीरा होते हुए सिंदूरिया तक सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। लेकिन बारिश की वजह से काम रुका पड़ा हुआ है। इस दाैरान ठेकेदार ने साइड भरने के लिए मिट्टी खरीदने की बजाय पास ही खेतों से उठाकर गहरे गड्ढे कर दिए। सड़क किनारे हो रहे गहरे गड्ढे हादसे को न्योता दे रहे हैं। ग्रामीण जोगिंदर साहनी, संतोष, उमेश, व प्रधान प्रतिनिधि अरविंद साहनी ने बताया कि सड़क निर्माण के दाैरान मंगरहिया में सीसी सड़क के साथ नाली का निर्माण नही किया गया। जिससे जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। वही डामरीकरण कार्य लगभग कर दिया गया है।
संवेदक ने निर्माण कार्य होने के बाद मंगरहिया में बैराहवा गाँव के आगे घुमाव पर सड़क के किनारे साइडों पर मिट्टी भी भर दी। वैसे तो आबादी क्षेत्र में मिट्टी खरीद कर ठेकेदार को सड़क की साइड को समतलीकरण करना था। लेकिन ठेकेदार ने मिट्टी खरीदने की बजाय आसपास के खेतों से जेसीबी मशीन से मिट्टी उठाकर सड़क की साइडों को समतलीकरण कर दिया। कस्बे के पास घुमाव पर खेतों से जेसीबी मशीन से मिट्टी उठाने की वजह सड़क के किनारे गहरे गड्ढे हो गए।
सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार भी नहीं बनाई, और ना ही कोई बोड़ लगाया गया है। जो हादसे को न्योता दे रही है। ग्रामीणों ने बताया कि घुमाव पर स्पीड में गाड़ी अगर सड़क से उतर गई तो गहरे गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। करीब 15 दिन पहले उसी घुमाव पर बाइक अनियंत्रित होकर खेतों में उतर गई, लेकिन उस वक्त बड़ा हादसा टल गया। अगर अब इसी प्रकार कोई बड़ी वाहन अनियंत्रित होकर अब खेतों में उतर गया तो खेतों में गहरे गड्ढे होने से बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे हो रहे इन गड्ढों को भरवाने की मांग की है।
क्या कहते हैं जेई:
इस संबंध में जेई मधुसुदन ने कहा कि शासन के द्वारा मिट्टी का पैसा बहुत कम मिला है। इसलिए किसानों के खेतों से मिट्टी लिया जाता है। मौसम सही होने पर गहरे गड्ढे को भरवाया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.