Maharajganj

राजकीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी.

  • राजकीय विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी.
  • ” मेरी माटी मेरा देश ” के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.

महराजगंज: शासन के निर्देशानुसार ” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के तहत 09 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों के साथ कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन वृहस्पतिवार को पनियरा के राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों के द्वारा
‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाज्ञा प्रसाद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ अभियान के तहत सभी विद्यालयों में नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त तक प्रत्येक दिन अलग – अलग गतिविधियों का आयोजन होना है। अभियान के दूसरे दिन बच्चों द्वारा तिरंगा प्रभातफेरी निकाली गई। इस दौरान प्रवक्ता संजीव सिंह, दिनेश गुप्ता, आयूब शेख, महेश, आजाद सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!