रविवार के दिन भी नगर पंचायत परतावल में ईओ दिनेश कुमार सिंह ने चलाया सघन सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक

-
रविवार के दिन भी नगर पंचायत परतावल में ईओ दिनेश कुमार सिंह ने चलाया सघन सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/परतावल.
आपको बता दें कि “स्वच्छ सर्वेक्षण 2023” के क्रम में उत्तर प्रदेश को उच्च पायदान पर लाने हेतु नगर विकास मंत्री एके शर्मा के दिशा निर्देशन में एक विस्तृत कार्यक्रम को वार्डवार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में महराजगंज जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर एवं अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा के निर्देशन में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रथम चरण में चलने वाले “दस्तक अभियान” के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छता अभियान तथा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, के उपस्थिति में रविवार के दिन भी नगर पंचायत परतावल में वार्ड नंबर 15 महंत अवैद्यनाथ नगर, हॉस्पिटल रोड, बीआरसी, नवीन मंडी, पिपराइच रोड, परतावल बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, तथा जगह-जगह रोड के किनारे पड़े कूड़े के ढेर को नगर पंचायत के कर्मचारीयों द्वारा हटाया गया एवं नालियों की सफाई की गई.
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वहां उपस्थित वार्ड के लोगों से इस महाअभियान में प्रतिभाग करने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ नगर पंचायत के कर्मचारी गण एवं सफाई मित्र तथा नगर के कुछ समाजसेवी लोग भी उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.