Maharajganj

रघुनाथपुर पंचायत भवन पर लटक रहा ताला, पंचायत सहायक नदारद

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● पंचायत सहायक की अनुपस्थिति का ग्राम प्रधान ने लगाया आरोप

लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र में पंचायत भवनों की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अधिकतर पंचायत भवन बंद रहते हैं। सहायक पंचायत इसमें बैठते नहीं हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का प्राथमिक स्तर की अधिकांश समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उन्हें काफी दूरी तय कर ब्लॉक के चक्कर लगाना मजबूरी बन गया है। ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के पंचायत भवन में ताला लटक रहा है। पंचायत सहायक हमेशा गायब रहते हैं। पंचायत भवन बंद होने और पंचायत सहायक के गायब रहने से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राजीव वरुण से शिकायत कर पंचायत भवन नियमित रूप से संचालित कराए जाने की मांग की है। वही ग्राम प्रधान श्री वरुण ने बताया कि पंचायत भवन पर पंचायत सहायक की नियमित उपस्थित नही रहती है। जिससे ग्रामीण परेशान होकर शिकायत करते है। कई बार हिदायत देने के बावजूद अपनी मनमानियों से बाज नही आ रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन हमेशा बंद रहते हैं। इससे ग्रामीणों को जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन, परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए ब्लॉक मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ रही है। कंप्यूटर सिस्टम के लिए सरकार द्वारा दिए गए लाखो रुपये खर्च करने के बावजूद पंचायत भवन में हमेशा ताला ही बंद रहता है। इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर विजय कुमार मिश्रा का कहना है। कि जाँच कर पंचायत सहायक पर कार्रवाई की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!