योगी सरकार के मंशानुसार: संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु नगर पंचायत चौक में हुई नाले-नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव

-
जिलाधिकारी एवं अपर जिला अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत.
-
ईओ दिनेश कुमार सिंह एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशन में राबिस गिरा कर सड़कों को किया गया गड्ढा मुक्त.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.
आपको बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार के मंशानुसार जनपद में 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है.योगी सरकार के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिला अधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं अपर जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में निकायों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जोरों पर चल रहा है.
उन्होंने जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने निकायों में सघन सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई एवं कचरे का निस्तारण करें जिससे कि बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति ना पैदा हो, तथा लोगों को संचारी रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दें एवं उनको साफ़ सफाई अपनाने के लिए जागरूक करें. जिससे कि आने वाले बरसात के दिनों में जल जनित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत चौक के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं नगर अध्यक्ष ने पिछले कई दिनों से नगर पंचायत चौक में सघन सफाई अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में गंदे नाले की सफाई कराया गया तथा उपरोक्त वार्ड से कुडे़ कचरे को उठा कर कुड़ा स्थल तक पहुंचाया गया.
शासन के निर्देशों के क्रम में नगर के उपरोक्त वार्ड में जगह जगह गड्ढों में राबिस गिरा कर कर्मचारियों द्वारा समतलीकरण किया गया एवं उपरोक्त वार्ड को गड्ढा मुक्त किया गया. इस अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त वार्ड वासियों से साफ सफाई अपनाने एवं नालियों में कूड़ा कचरा न फेंकने की अपील की गई तथा उनको संचारी रोग से बचाव की जानकारी भी दी गई. इस मौके पर नगर पंचायत के अनेकों सफाई मित्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.