Maharajganj

यूवाओ के अन्दर देशप्रेम की भावाना को पुनः जागृत करना ही इस अभियान का मूलमंत्र- उपजिलाधिकारी

यूवाओ के अन्दर देशप्रेम की भावाना को पुनः जागृत करना ही इस अभियान का मूलमंत्र- उपजिलाधिकारी।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता देने व आमजन में देश के प्रति पूर्व की तरह देशभक्ति जुनून पैदा करने के लिए भारत सरकार के आह्वाहन पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को सफलता तक पहुचाने हेतू सरस्वती शिशु मन्दिर इन्टर कालेज नौतनवां के तत्त्वाधान में तथा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र, की अगुआई में आज विद्यालय प्रांगड़ से तिरंगा यात्रा निकाला गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान, ने तिरंगा यात्रा में अहम भूमिका निभाई।

इस यात्रा के बारे में मुख्य अतिथि, ने बताया कि “आज के यूवाओ के अन्दर देशप्रेम की भावाना को पुनः जागृत करना ही इस अभियान का मूलमंत्र है।

विशिष्ट अतिथि ने बताया कि “हर हिंदुस्तानी की आन, बान व शान तिरंगा है इसी तिरंगे के खातिर कितने बीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी आज उसी जुनून को फिर से जगाने हेतू हर व्यक्ति 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर व प्रतिष्ठान पर तिरंगा जरूर फहरायें,

विद्यालय के प्रधानाचार्य जनमेजय सिंह, ने बताया कि “हर भारतवासी का गौरव एवं स्वाभिमान है तिरंगा उसी गौरव व स्वाभिमान के लिए हमारी सभी से अपील है कि अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश नाथ सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह,व्यापार प्रति0 मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल,सभासद शाहनवाज खान, राधेश्याम मौर्य, प्रमोद पाठक,राजाराम जायसवाल,गौतम जोशी, राजा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!