यूरिया खाद लेने के लिए बैकुंठपुर समिति पर जुटी भीड़, शिकायत पर पहुंचे एसडीएम किसानों से जाना खाद का रेट
यूरिया खाद लेने के लिए बैकुंठपुर समिति पर जुटी भीड़, शिकायत पर पहुंचे एसडीएम किसानों से जाना खाद का रेट.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के साधन सहकारी समिति बैकुण्ठपुर पर गुरुवार की सुबह 465 बोरी यूरिया खाद आने की सूचना पर क्षेत्र के किसानों की समिति पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। गहमागहमी के बीच गुरुवार की सुबह सचिव धीरेन्द्र सिहं ने खाद वितरण करना शुरू किया तो लोग हंगामा करने लगे। उसी बीच किसी ने सचिव पर खाद का मूल्य अधिक लेने की शिकायत एसडीएम नौतनवां से कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुचें एसडीएम दिनेश कुमार मिश्रा एवं नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव ने समिति पर पहुचं कर सचिव से पूछताछ करने के बाद खाद के लिए आये सभी किसानों से पुछताछ किया तो लोगों ने बताया की सचिव द्वारा 2,67 रुपये में ही यूरिया का वितरण किया जा रहा है।
इस सन्दर्भ मे उपजिलाधिकारी नौतनवां दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया की खाद का मूल्य अधिक लेने की सूचना पर गये थे। जांच में पाया गया कि सचिव द्वारा निरधारित मूल्य पर खाद वितरण किया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.