Maharajganj
युवा नेता शिवेन्द्र यादव ने जरूरतमन्दों में वितरित किया कम्बल
युवा नेता शिवेन्द्र यादव ने जरूरतमन्दों में वितरित किया कम्बल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना निवासी समाज सेवी शिवेन्द्र यादव ने अपने सहयोगी महेन्द्र सिहं दारा सिहं, अनिता यादव ,वीर सिहं, मुहम्मद मुस्तकीम, मुहम्मद अब्बास सहित आदि लोगों के साथ मिलकर रविवार को अपने ग्राम पंचायत में मौजूद जरूरत मंद निराश्रित लोगों को भीषण ठंड से राहत हेतु कुल 25 लोगों में कंम्बल वितरित किया। समाज सेवी द्वारा किये गये इस कार्य का गांव में मौजूद ग्रामीणों ने सराहना किया वही कुछ लोगों ने बताया की जिस कार्य को जन प्रतिनिधियों एवं शासन के लोगों को आगे आकर करना चहिए वह कार्य युवा समाज सेवी आगे आकर कर रहे है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.