Maharajganj
युवती को भगाने के मामले में मुकदमा दर्ज
हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को उसके ही गांव का एक युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। जिसकी जानकारी मिलने पर युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर देकर युवती के पिता ने आरोप लगाया गया है कि उसकी पुत्री को एक युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर दो दिन पहले भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि युवती को भगाए जाने के मामले में आरोपी युवक इसराफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।