Maharajganj

मोहनापुर में घूस लेता चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार

हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, रिपोर्ट लगाने के एवज में मांग रहा था 20 हजार

● काफी दिनों से आरोपी चकबंदी लेखपाल की थी शिकायत

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा के लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस टीम ने बुधवार को मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास बीस‌ हजार रूपये के साथ धराया। हालांकि मौके पर टीम को देख आरोपी लेखपाल घबड़ाकर भागने की सोंच ही रहा था कि विजलेंस टीम ने चौकस होकर चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ लिया। अचानक पहुंची टीम को देख भीड़ इकट्ठा होने लगी। टीम ने आरोपी चकबंदी लेखपाल को स्थानीय थाना पुरन्दरपुर पहुंचकर विजलेंस टीम के प्रभारी के तहरीर पर विधिक कारवाई की गयी।
काफी दिनों से आरोपी चकबंदी लेखपाल के शिकायत पर बुधवार को दोपहर में उप्र सतर्कता अधिष्ठान की गोरखपुर की ट्रैप टीम में टीम प्रभारी इंस्पेक्टर शिवाजी राव, इंस्पेक्टर राम उजागिर, इंस्पेक्टर हौसिला प्रसाद, इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सोनी, ओमप्रकाश मिश्रा, प्रदीप कुमार यादव, विजय शंकर दूबे, इश्वर नारायन यादव, कृष्ण कुमार सिंह आदि द्वारा नौतनवां तहसील के अमरनाथ प्रसाद, चकबन्दी लेखपाल, कैम्प कार्यालय सहायक चकबन्दी अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वितीय को बीस हजार रूपये रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।शिकायतकर्ता नौतनवां तहसील के रामजी यादव पुत्र स्व० बनारसी यादव निवासी मल्हनी फुलवरिया द्वारा दिनांक 13.08.2024 को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर को दिया कि उसकी भूमि ग्राम गुजरवलिया शंकर मिश्र थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज में स्थित है, जिसकी चकबन्दी प्रक्रिया विगत चार वर्षों से चली आ रही है। उसका पुराना गाटा संख्या- 325 व रकबा 406हे० था। जिसका नया गाटा संख्या- 260 आवंटित हुआ, जिसे पूर्व रकबे से 12 एयर की कटौती के बाद रकबा 394 आवंटित हुआ था, जिसे सुधार कराने हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी कार्यालय ग्राम चौतरवा जनपद महराजगंज में जाकर सम्बन्धित लेखपाल अमरनाथ प्रसाद से मिला तो रकबा पूरा कर चिन्हित करने हेतु रू. 20,000.00 रिश्वत की मांग की जा रही है। वह रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि ऐसे रिश्वतखोर भ्रष्ट लोक सेवक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़वाना चाह रहा था। शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर की ट्रैप टीम द्वारा बुधवार को मोहनापुर रेलवे कासिंग के पास लगभग दोपहर 4 बजे अमरनाथ प्रसाद पुत्र स्व. राधा गोविन्द प्रसाद निवासी ग्राम पटना थाना लार जनपद देवरिया चकबन्दी लेखपाल, कैम्प कार्यालय सहायक चकबन्दी अधिकारी लक्ष्मीपुर द्वितीय तहसील नौतनवां को शिकायतकर्ता रामजी यादव से रू० 20,000.00 रिश्वत (उत्कोच) लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। अमरनाथ प्रसाद, चकबन्दी लेखपाल के विरूद्ध पुरन्दरपुर थाना पर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान गोरखपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!