मोबाइल से मानीटरिंग पर भड़के ग्राम प्रधान, ब्लाक मुख्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन.
मोबाइल से मानीटरिंग पर भड़के ग्राम प्रधान, ब्लाक मुख्यालय पर किया जमकर प्रदर्शन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- विरोध प्रदर्शन के बाद ग्राम प्रधान संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन.
- एमएमएस का आदेश वापस नही हुआ तो 1 फरवरी से नही निकलेगा मस्टरोल.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर ब्लाक परिसर में मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी के आह्वान पर ग्राम संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा व संजय सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना में नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम से हाजिरी लगाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व की भांति कार्य संचालित करने के लिए बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधानों का कहना है कि नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्यादातर नेपाल बार्डर की सीमा पर है जहां नेटवर्क की बहुत बडी़ समस्या है ऐसे में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने में काफी समस्या हो रही है अगर किसी तरह हाजिरी लग भी जाती है तो अपलोड नही हो पाता है जिससे मनरेगा मजदूरों का भुगतान नही हो पा रहा है। मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने बडी़ संख्या में ब्लाक मुख्यालय पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने के बाद वीडीओ को ज्ञापन सौंप कर पूर्व की भांति कार्य संचालित की मांग किया है।
ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद वीडीओ को ज्ञापन सौंप कर ग्राम प्रधान संघ ब्लाक इकाई नौतनवां ने ऐलान किया है कि अगर नेशनल मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम से हाजिरी लगाने का आदेश वापस नही लिया गया तो 1 फरवरी से मस्टरोल नही निकालने दिया जाएगा। ग्राम प्रधानों ने रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण मणि त्रिपाठी से सभी रोजगार सेवकों को निर्देशित करने के लिए बोल दिया है।
इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, संजय सिंह, रघुबर यादव, महेन्द्र यादव, सतीश कुमार सिंह, उमेश यादव, नाथू यादव, विजय मद्धेशिया, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र राजभर, नुरुल्लाह, मुफ्ती अख्तर रजा, अनिल पासवान, रामबचन साहनी, गणेश मद्धेशिया,राजू पासवान, दीपक,दिलीप यादव, दिलीप कुमार गौतम, राजकुमार चौधरी, कृपाल, बबलू चौधरी, वशिष्ठ कान्दू, विजय यादव, रहमान, अहमद अली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा ब्यूरो चीफ गिरधर सिंह/संवाददाता विकास साहनी की रिपोर्ट.