Maharajganj

मैरून रंग के साडी़ में नजर आएंगी नौतनवां की बीसी सखी

मैरून रंग के साडी़ में नजर आएंगी नौतनवां की बीसी सखी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • चार दर्जन बीसी सखियों को मिली मैरून रंग की साड़ी.

गांवों में नियुक्त बैंक करेस्पांडेट (बीसी) सखी अब निर्धारित पोशाक में नजर आएंगी। नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में बुधवार को एडीओ आईएसवी अब्दुल गफ्फार ने बीसी सखियों में साडी़ वितरित कर शुभारंभ किया।इसके लिए शासन स्तर से चार दर्जन बीसी सखियों को मैरून रंग की साड़ी प्रदान की गई।

स्वयं सहायता समूह की शिक्षित महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नौतनवां विकास खंड में 55 बीसी सखियों को नियुक्त किया गया है। बीसी सखी बैंक में खाता खोलवाने, रुपये जमा व निकासी तथा बीमा कराने का कार्य करती हैं। इसी प्रकार बिजली की मीटर रीडिग भी ले रही हैं और बिल जमा करा रहीं हैं। इसके बदले उन्हें कमीशन मिलता है। शासन ने फिलहाल लक्ष्मीपुर ब्लाक की 47 बीसी सखियों को एक-एक साड़ी दी है। एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बीसी सखी अब गांवों में कार्य के दौरान ड्रेस में नजर जाएंगी। ड्रेस में रहने से निरीक्षण के दौरान उनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।

इस दौरान वीएमएम अरूण मिश्र, अंकित श्रीवास्तव, संध्या गोंड, दीपक बीसी सखी रीता विश्वकर्मा, सुमन, प्रियंका, नेहा, आरती, किरन, नीता, मधुवाला, मनीषा, शकुन्तला, संध्या, बबिता, निशी, सुनीता, पूनम, सोनमती, सुषमा, वीना, सरिता, सुमन गोंड, मोनू, सरोज, सीमा सिंह, सुमन, सिंह ,सीमा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सबीबुन निशा, सरीफुल हसन सहित तमाम बीसी सखी मौजूद रहीं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!