मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए अफसरों का चक्कर लगा रहा आवेदक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सिसवां बजार.
प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अधिकारियों की शिथिलता एवं मनमानी के कारण आवेदकों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। यही वजह है कि पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं शिकायत के बावजूद भी जिले के उच्च अधिकारी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिससे आवेदकों को काफी निराशा हो रही है।
कुछ इसी तरह का मामला सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा जगन्नाथपुर उर्फ जौरहर का प्रकाश में आया है। आवेदक परशुराम ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि वह अपनी पुत्री अनीषा की शादी मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा चैनपुर में रामरतन वर्मा के सुपुत्र ओंकारनाथ वर्मा के साथ तय की है। उनका कहना है कि सभी कागजी कार्यवाही पूरा करते हुए प्रार्थना पत्र ग्राम पंचायत अधिकारी के पास जमा किया। इसके बावजूद ग्राम पंचायत अधिकारी आवेदक को दौड़ाते – दौड़ाते परेशान कर दिए।
कह रहे हैं कि अब कोई फायदा नहीं है। शिकायतकर्ता ने पत्र में लिखा है कि एडीओ समाज कल्याण के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हम ब्लॉक पर आएंगे और आपके आवेदन को ले लेंगे लेकिन उसी दिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। उनका कहना है कि वह निर्धन और गरीब व्यक्ति है। सरकार द्वारा जो भी सहयोग धनराशि एवं गृहस्थी का सामान मिलेगा उसी से अपनी पुत्री की शादी कर लेंगे। परशुराम ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस मामले को गंभीरता से लेते अपनी पुत्री की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कराने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.