Maharajganj

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 108 जोडों ने रचाई शादी, साथ निभाने की खाई कसमें

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में 108 जोडों ने रचाई शादी, साथ निभाने की खाई कसमें.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया ने उपहार देकर बर बधू को दिया आशिर्वाद
  • बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय व भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ बैबाहिक कार्यक्रम

नौतनवां विधान सभा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 113 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमे नौतनवां ब्लाक से 89 व लक्ष्मीपुर ब्लाक से 24 लोग शामिल थे।

बुधवार को नौतनवां ब्लाक के विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर के प्रांगण में 108 जोडों की शादी सम्पन्न हुई जिसमें नौतनवां ब्लाक से 84 व लक्ष्मीपुर ब्लाक से 24 वर-वधू वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सामूहिक शादी समारोह में हिन्दू धर्म के 55 जोडों की शादी पण्डित सर्वेश्वर त्रिपाठी, बौद्ध धर्म से 44 जोडों की शादी भन्ते महिपाल ने एव इस्लाम धर्म से 9 जोडों की शादी काजी मोहम्मद असफाक अहमद खान, सहयोगी हैदर अली ने कराई। नव दंपती को शासन द्वारा वैवाहिक समाग्री भेंट कर विदा किया गया।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, डीपीआरओ यावर अब्बास, सामूहिक विवाह कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश,एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, एपीओ शशिकांत, एडीओएसटी अरविंद कुमार वर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश्वरसिंह, नौतनवा चेयरमैन गुड्डू खान, राधेश्याम सिंह, बच्चूलाल चौरसिया, विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय, ग्राम पंचायत सचिव रामरतन यादव, देवेन्द्र यादव, जयहिंद भारती, अमरेन्द्र पटेल, विष्णू प्रिया, सुनीता केशरी, अशोक पासवान, अमरेन्द्र राज यादव, उमेश यादव, दिनेश राय ,संतोष गुप्ता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभात कुमार पाण्डेय, करूणेश पति त्रिपाठी, प्रभाकर मिश्र, सहित तमाम ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक व सफाई कर्मी मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!